/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/25/01-1608898330.jpg)
विरोध के बावजूद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुदीप रॉयबर्मन ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। रॉयबर्मन, आशीष साहा और सुशांत चौधरी की अगुवाई में बड़ी तादाद में दिग्गज भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों पार्टी समर्थक अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय कैंसर केंद्र में प्रतिमा के साथ एक रैली में शामिल हुये और उसे अस्पताल के अंदर चयनित स्थान पर स्थापित कर दिया।
इस दौरान नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुये लोगों को उन सभी शरारती तत्वों के खिलाफ एकजुट होने के लिये कहा जो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को बदनाम करना चाहते हैं। रॉयबर्मन ने कहा, हम जल्द ही उन सभी बुराइयों के खिलाफ मैदान में उतरेंगे जो भाजपा को अलोकप्रिय बनाने और त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को सत्ता में लाने के लिये बेताब हैं। अगर वाजपेयी की मूर्ति की स्थापना उसी स्थान पर करना जिसका नाम मैंने महापुरुष के नाम पर रखा था, अपराध है तो मैं इसे बार-बार करने में खुश हूं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |