कोरोना जांच के लिए भेजे गए 2406 सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को आई। इनमें दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों महिला व पुरुष एक ही परिवार के रहने वाले हैं। जिले में डेंगू की चपेट में 12 नए मरीज मिले हैं। अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 150 हो चुकी है।

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मिले दोनों मरीज प्रताप विहार में रहते हैं और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों त्रिपुरा में एक सप्ताह पहले घूमने गए थे। डीएसओ डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि दोनों मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा परिवार के संपर्क में आए 17 अन्य लोगों के सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सैनेटाइजेशन के लिए मौके पर भेजा गया था। इससे पहले भी लद्दाख और केरल से लौटे चार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिले में अब तक 55644 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 55178 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रशासनिक स्तर पर 461 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। फिलहाल जिले में पांच संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

डेंगू के साथ ही बुखार के भी मरीज बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को गोविंदपुरम, इंदिरापुरम, मुरादनगर, नेहरू नगर, वसुंधरा, वैशाली, साहिबाबाद, मोहन नगर, कविनगर में डेंगू के 12 मरीज मिल हैं। अब तक जिले में कुल 150 मरीज मिल चुके हैं। इस समय एमएमजी एवं संयुक्त अस्पताल में सात मरीज भर्ती हैं, जबकि अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में 36 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 63 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राहत की बात यह रही है कि मलेरिया और स्क्रब टाइफस का कोई नया मरीज नहीं आया है। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 364 मरीज वायरल और बुखार का इलाज कराने पहुंचे। इनमें से 24 मरीज दोनों अस्पतालों में भर्ती किए गए।

स्वास्थ्य विभाग दिल्ली बॉर्डर से सटे क्षेत्र सीमांत बिहार कौशांबी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा। नगरीय क्षेत्र के नोडल अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि बॉर्डर पर रहने वाले लोगों में वायरल की चपेट में आने की संभावना अधिक रहती है इसलिए शिविर लगाया जा रहा है।