त्रिपुरा,मेघालय, नगालैंड और विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं। इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन सरकार फिर सत्ता में आ सकती है। भाजपा को 36 से 45, लेफ्ट पार्टियों को 6 से 11 और टीएमसी को 9 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है। पहली बार चुनाव लड़ी तिपरा मोथा पार्टी को करीब 20% वोट मिलने का अनुमान है। भाजपा को 45% वोट मिलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ेंः त्रिपुराः मिशन शून्य मतदान हिंसा के लिए निर्वाचन आयोग से कसी कमर, शांति बैठकों की शुरुआत


मेघालय में जी न्यूज-मेट्राइस के एग्जिट पोल के अनुसार ​​​​​​बीजेपी को 6 से 11, एनपीपी को 2 से 21, टीएमसी को 8 से 13 कांग्रेस को 3 से 6 सीटें और अन्य दलों को 10 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को 35 से 43, एनपीएफ को 2 से 5, एनपीपी को 0 से 1, कांग्रेस को 1 से 3 और अन्य दलों को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां भी भाजपा गठबंधन को बहुमत मिल सकता है। मेघालय और नगालैंड में सोमवार को वोटिंग हुई। वहीं, चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे। बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने मतदान से पहले एग्जिट पोल पर पाबंदी लगाई थी। 

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा में 60 मतगणना पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति, मेघालय की सोहियांग सीट पर मतदान स्थगित


नगालैंड पर एक सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार काझेतो किनिमी पहले ही चुनाव जीत चुके हैं। उन्हें अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध विधायक चुना गया है। खास बात है कि वह इस सीट से दूसरी बार चुने गए हैं। उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे इकलौते प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी ने शुक्रवार को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। इसके बाद उनके खिलाफ चुनावी मैदान में कोई नहीं बचा और वह निर्विरोध चुन लिए गए।