/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/13/01-1610534146.jpg)
त्रिपुरा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 12 अधिवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ अधिवक्ताओं के रूप में नियुक्त किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता बनने वाले में ये शामिल-
हरिबल देबनाथ
अजीत कुमार दास
दीपक कुमार विश्वास
प्रद्योत कुमार धर
तापस दत्ता मजुमदार
बिबल नंदी मजुमदार
पुरुषोत्तम रॉय बर्मन
श्री सोमिक देब
देबले भट्टाचार्य
सम्राट कर भौमिक
सुब्रत सरकार
इस आशय की एक अधिसूचना 12 फरवरी को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (न्यायिक) द्वारा जारी की गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |