अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने गुरुवार को 1988 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ रंजन को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः संसद में पहली बार दिखा स्मृति का प्रचंड गुस्सा, तमतमाई सोनिया गांधी, जानें पूरा मामला


रंजन, (वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत खुफिया ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक के रूप में तैनात हैं) वी.एस. यादव की जगह लेंगे, जो नवंबर 2020 से अपनी सेवा में विस्तार कर रहे थे, उन्हें नई दिल्ली में त्रिपुरा भवन में प्रधान निवासी आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ेंः आपके होश उड़ाने के लिए काफी हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की ये सबसे BOLD तस्वीरें

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मुख्य सचिव कुमार आलोक के तबादले के बाद 19 दिनों के भीतर पुलिस प्रमुख को बदल दिया। 15 मई को पदभार ग्रहण करने वाले साहा ने 9 जुलाई को अचानक मुख्य सचिव कुमार आलोक को राज्य लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (एसआईपीएआरडी) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में स्थानांतरित कर दिया और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जे.के. सिन्हा को नया मुख्य सचिव बनाया।