त्रिपुरा के मुख्यमंत्री Biplab Kumar Deb ने बांग्लादेश के चटगांव में पहाड़टोली कैबल्याधाम के सप्तम मोहंता महाराज श्रीमद कालीपद भट्टाचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया है।


इसकी सूचना उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज पर दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने लिखा कि बांग्लादेश के चटगांव में पहाड़टोली कैबल्याधाम के सप्तम मोहंता महाराज श्रीमद कालीपद भट्टाचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।




मुख्यमंत्री ने लिखा कि बनमालीपुर स्थित रामठाकुर सेवा मंदिर में परम पूज्य महाराज जी के मंत्रमुग्ध कर देने वाले वचन। आने वाले दिनों में मैं जनता के लिए समर्पित रहूंगा। संस्करण के पथ पर प्रेरणादायक।