/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/02/Biplab-Kumar-Deb-1641113029.jpg)
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री Biplab Kumar Deb ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौजन्य से साल के पहले दिन लक्ष्मी प्रिय किसान सम्मान निधि परियोजना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से देश के 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए त्रिपुरा के किसानों के खातों में 44 करोड़ 76 लाख रूपये आएंगे। वर्ष के प्रारंभ में प्रदेश के किसानों को लक्ष्मी प्राप्ति का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद।
इसके अलावा 4 जनवरी को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा ने पूरा इंतजाम किया हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी के त्रिपुरा दौरे के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में रहे और महत्वपूर्ण बैठक की।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |