त्रिपुरा में अगरतला के काजल डे के दोनों हाथ नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो टेबल टेनिस की ट्रेनिंग देते हैं। 

काजल डे ने कहा, "मैं अगरतला के पोलस्टार क्लब में पिछले 22-23 साल से बच्चों को कोचिंग करा रहा हूं। मुझे जो कुछ मिला है वो बच्चों से ही मिला, वो चैंपियन बने हैं।"

उन्होंने कहा कि 2021 में त्रिपुरा सरकार ने बेस्ट कोच के लिए मुझे अवार्ड दिया। मैं सब कुछ मुफ़्त कराता हूं। मैं शुरू में जानता था कि मेरे लिए ये मुश्किल है लेकिन मैंने ठान लिया कि मैं नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाऊंगा, आज मैं सफल हूं। कोशिश से सब कुछ मिलता है।