त्र‍िपुरा व‍िधानसभा सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक यादव लाल नाथ ने बजट सत्र के दौरान कथित तौर पर अश्‍लील वीड‍ियो देखे जाने के मामले में सफाई दी है। त्र‍िपुरा के बागबासा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक यादव लाल नाथ ने अश्लील वीडियो देखने के मामले में इनकार करते हुए सफाई दी है क‍ि उनके पास एक कॉल आई थी और जब मैंने चेक करने के ल‍िए फोन खोला तो अचानक वीड‍ियो चलने लगा। मैंने इसको बंद करने की कोश‍िश की। इसको बंद करने में कुछ समय लगता है।

ये भी पढ़ेंः उनाकोटी में 6 करोड़ रुपए के गांजे के साथ दो को गिरफ्तार किया


वीडियो के मुताबिक विधायक राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन कथित तौर पर पोर्न देख रहे थे। बीजेपी विधायक ने कहा क‍ि मुझे नहीं पता कि ये कैसे हो गया। मैं अश्लील वीडियो नहीं देख रहा था। मुझे अचानक एक कॉल आया और जब मैंने उसे चेक करने के लिए खोला तो वीडियो चलने लगा। मैंने वीडियो को बंद करने की कोशिश की लेकिन इसे बंद करने में समय लगा।

ये भी पढ़ेंः 'Greater Tipperaland issue': हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रद्योत देबबर्मा को वार्ताकार की नियुक्ति का आश्वासन दिया


उन्होंने कहा क‍ि मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जो भी फैसला लेंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा। मैंने जानबूझकर वीडियो नहीं चलाया। इस संबंध में विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने बीजेपी विधायक को निलंबित करने की मांग की है। इस महीने की शुरुआत में पटना जंक्‍शन पर भी पोर्न वीड‍ियो चलने का मामला सामने आया था। इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल ने एक विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की थीषपटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर एलईडी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने में मामला दर्ज किया था।