/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/02/pradyot-bikram-manikya-deb-barma-tipra-motha-party-1677725235.png)
अगरतला। पूर्वोत्तर भारज के 3 राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आज जारी किए जा रहे हैं. इन तीनों ही राज्यों में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 31 सीटें जीतने की जरूरत है. एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में इस बार लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को झटका दिया है. इसबार लेफ्ट गठबंधन के हाथ से सत्ता इस बार और दूर होने क पीछे का कारण त्रिपुरा राजघराने के प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा को माना जा रहा है. आपको बता दें कि प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की पार्टी टिपरा मोथा एग्जिट पोल के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. प्रद्योत माणिक्य का दावा है कि उनकी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार करके सरकार बनाएगी. ऐसे में यह बात भाजपा को परेशान कर सकती है.
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में राजा ने कर दिया लेफ्ट-कांग्रेस का सफाया, जानिए कैसे किया ये काम
टिपरा मोथा के 42 उम्मीदवार
राज परिवार से आने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में प्रद्योत किशोर माणिक्य देब बर्मा की पार्टी टिपरा मोथा ने 42 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसबार प्रद्योत माणिक्य देब बर्मा ने टिपरा मोथा पार्टी के तहत अलग राज्य का मुद्दा उठाया है. आपको बता दें कि ये वही राज परिवार है जिसने त्रिपुरा का विलय भारत में करवाया था. अब इसी परिवार से आने वाले प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने 'टिपरालैंड' की मांग उठाई है. इनकी पार्टी टिपरा मोथा त्रिपुरा के आदिवासी इलाकों में मजबूत है. ऐसे में आइए जानते हैं इस राजशाही परिवार के बारे में.
रह चुके हैं त्रिपुरा कांग्रेस के चेयरमैन
आपको बता दें कि राज परिवार से आने वाले प्रद्योत माणिक्य देब बर्मा टिपरा मोथा पार्टी के अध्यक्ष हैं. उनका जन्म 4 जुलाई 1978 को हुआ था. उनके पिता किरीट बिक्रम किशोर देब बर्मा और उनकी मां बिभू कुमारी देवी है. उनका बचपन दिल्ली में बीता, लेकिन अब वो अगरतला में रहते हैं. प्रद्योत माणिक्य ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत कांग्रेस के साथ की थी. 25 फरवरी 2019 वे त्रिपुरा कांग्रेस का चेयरमैन चुने गए. हालांकि इस पद पर वे बहुत दिनों तक नहीं रहे. एनआरसी मुद्दे की वजह से उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें : Assembly Election Exit Poll 2023: त्रिपुरा-नागालैंड में बन रही बीजेपी गठबंधन सरकार, मेघालय में हंग असेंबली के आसार
पुराना है राजनीति से नाता
त्रिपुरा राज परिवार का राजनीति से पुराना नाता रहा है. उनके पिता किरीट बिक्रम ने लंबे समय तक कांग्रेस के साथ राजनीति की और वो 3 बार सांसद रहे. उनकी पत्नी यानी प्रद्योत माणिक्य की मां बिभू कुमारी देवी 2 बार कांग्रेस विधायक और त्रिपुरा सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.
ऐसे हुई टिपरा मोथा पार्टी शुरुआत
5 फरवरी 2021 को प्रद्योत माणिक्य के पिता ने टिपरा नामक सामाजिक संगठन को राजनीतिक दल बनाने का एलान किया था. उन्होंने 2021 का TTAADC लड़ने का ऐलान किया. यह दल आज टिपरा मोथा के नाम से जाना जाता है. इस पार्टी की मांग ग्रेटर तिपरालैंड बनाने की है. साल 2021 के TTAADC में शानदार प्रदर्शन किया और 16 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |