/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/03/0000-1630669233.jpg)
तृणमूल कांग्रेस की नेता सुष्मिता देव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी त्रिपुरा मे एक सर्वेक्षण कराएगी जिससे पार्टी को स्थानीय नेताओं की स्वीकार्यता का आकलन करने में मदद मिलेगी।
अगले विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा से भाजपा नीत गठबंधन को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश के लक्ष्य को लेकर चल रही तृणमूल इस पूर्वोत्तर राज्य में अपना संगठन तैयार करने के लिए बड़ी संख्या में अपने शीर्ष नेताओं को भेज रही है।
देव के अलावा जिन तृणमूल नेताओं ने लगातार अगरतला का दौरा किया है उनमें पार्टी महासचिव अभिषक बनर्जी, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु शामिल हैं। दोनों कई बार यहां आ चुके हैं।
सिलचर से यहां आयी देव की अगले पंद्रह दिनों तक ठहरने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी के निर्देशानुसार हम पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण करायेंगे। हम ऐसे लोगों को लाना चाहते हैं जिनकी जमीनी स्तर पर स्वीकार्यता है।’
तृणमूल ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल ऐसा ही सर्वेक्षण कराया था जिसके बाद पार्टी ने बहुत सारे निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को बदलने का निर्णय लिया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |