त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (एएमसी) चुनाव (Tripura civic poll) में वार्ड एक की तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी (TMC candidate) गौरी मजूमदार (Gauri Majumdar) पर बदमाशों के एक समूह ने घर पर हमला कर उन पर गोली चलाई । पुलिस ने आज यहां बताया कि हमले के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और दोषियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्याशी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है तथा इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है। 

यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) पर स्थित है इसलिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (BSF) को भी सतर्क कर दिया गया है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि भारती जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रंजीत मजूमदार (Ranjit Mazumdar) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आधी रात को उनके आवास पर हमला किया गया। बदमाशों ने गेट तोड़कर ‘भारतमाता की जय’ के नारे लगाते हुए घर में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा, रंजीत (Ranjit Mazumdar) ने अचानक दूर से मुझ पर गोली चलाई लेकिन मैं बचने के प्रयास में फर्श पर लेट गयी। उनके जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मेरे घर से कारतूस बरामद हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी शिकायत के बावजूद पुलिस ने रंजीत को हिरासत में लेने का बिल्कुल भी प्रयास नहीं किया। उसके कार्यकर्ताओं ने मुझे पुलिसकर्मियों के सामने जान से मारने की धमकी दी है। 

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान मतदान एजेंटों को नहीं भेजने की धमकी दी और गैर-भाजपा समर्थकों को 25 नवंबर को मतदान से दूर रहने के लिए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने उन्हें उपद्रवियों से दूर रहने की सलाह दी है। इस बीच तृणमूल के संयोजक सुबल भौमिक (Subal Bhowmik) ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आश्वासन के बाद भी तृणमूल उम्मीदवारों को फोन पर धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि हम उच्चतम न्यायालय के समक्ष स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मुद्दों को उठा रहे है।