त्रिपुरा में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में मतदान के एक दिन बाद पुलिस ने कहा कि उपद्रव के प्रयास में शामिल होने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का यह बयान अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर क्षेत्रों में सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान से पहले और मतदान के दौरान गुंडागर्दी करने के विपक्ष के आरोपों के मद्देनजर आया है।

ये भी पढ़ेंः Tripura by-elections : सुदीप रॉय बर्मन बोले, खतरे में लोकतंत्र


ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा में 4 विधानसभाओं में फाइनल वोटिंग रही 85%: मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गिट्टे


हालांकि भाजपा ने आरोपों से इनकार किया। पुलिस ने कहा कि मतदान के दौरान बुजुर्ग लोगों और पत्रकारों पर हमला किया गया था। चुनावी अपराधों के प्रयास में संलिप्तता के लिए निवारक धाराओं के तहत यहां कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अभी तक किसी पीठासीन अधिकारी या रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सहायक महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ज्योतिष दास चौधरी ने कि कुछ छुटपुट घटनाओं के छोड़कर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।