/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/28/a-1606544658.jpg)
त्रिपुरा में एक दिसंबर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। इस बात की घोषणा सूबे की सरकार ने की है। कोरोना वायरस की वजह से राज्य में लगभग आठ महीने से स्कूल बंद हैं और अब स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक दिसंबर से फिर से कक्षाएं शुरू होंगी। बता दें कि कोविड-19 की वजह से सूबे में मार्च से ही स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है।
स्कूलों को शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एसओपी का पालन करते हुए खोला जाएगा। शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय समिति के एक सदस्य का कहना है कि सूबे में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को 1 दिसंबर से खोलने का फैसला लिया गया है। सभी निजी और सरकारी स्कूलों को एक दिसंबर से खोला जाएगा और इस दौरान कोविड-19 की स्थिति पर निगरानी भी रखी जाएगी।
शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि नौवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को कोविड-19 की स्थिति के आकलन के 15 दिन बाद खोला जाएगा। बता दें कि वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से सूबे में इस वक्त ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |