त्रिपुरा की राजधानी के जाने-माने चिकित्सकों को ब्लैकमेल करने और उनसे रुपये ऐंठने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये दोनों व्यक्ति चिकित्सकों को उनके खिलाफ फर्जी खबरें एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित करने की धमकी देते थे। 

पुलिस ने बताया कि अगरतला प्रेस क्लब की शिकायतों के बाद इन दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।