त्रिपुरा में गणतंत्र दिवस समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर पहले ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमा सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया। 

बता दें कि महीने की शुरुआत में सीमा पर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था। सहायक पुलिस निरीक्षक (कानून व्यवस्था), सुब्रत चक्रवर्ती ने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा सभी प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं और राज्य सरकार ने 856 किलोमीटर लंबी बांग्लादेश सीमा पर निगरानी रखने के लिए बीएसएफ को सचेत कर दिया है। 

चक्रवर्ती ने कहा कि राजमार्गों तथा अन्य सड़कों पर वाहनों की जांच की जा रही है और सुरक्षा बल गश्त लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, राज्य अर्धसैनिक बल, त्रिपुरा स्टेट राइफल्स और अन्य बल विशेष अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय सचिवालय, राजभवन तथा मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।