/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/03/01-1606964059.jpg)
सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB), भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL), उत्तर त्रिपुरा कोर्ट, गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। विभिन्न सुपरवाइजर ट्रेनी, अप्रेंटिस, परचेज, स्टोर ऑफिसर, CRC कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर लेक्चर पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई - रिलेशनशिप मैनेजर, टेरिटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट हेड - इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च, हेड - ऑपरेशंस एंड टेक्नोलॉजी एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीओबी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 09 अप्रैल 2021 से ऑफिशियल वेबसाइट यानि bankofofroda.in पर आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2021 है।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक 10 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) नौकरी अधिसूचना 2021 के कार्यालय के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 07 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जिला और सत्र न्यायाधीश कार्यालय, उत्तर त्रिपुरा ने ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उत्तर त्रिपुरा ग्रुप डी भर्ती के लिए 05 मई 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
गोवा मेडिकल कॉलेज ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी, जूनियर स्टेनो, स्टाफ नर्स, एएनएम, ड्राइवर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |