/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/29/2-1635490429.jpg)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ( West Bengal) के बाद तृणमूल कांग्रेस ( TMC) लगातार अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी है। यही वजह है कि पार्टी अपना दायरा बढ़ा रही है। अन्य राज्यों में विस्तार के जरिए ममता बनर्जी बीजेपी को कमजोर करने का भी सपना देख रही हैं। बंगाल में लगातार बीजेपी को झटका दे रही टीएमसी अब त्रिपुरा में भी बीजेपी की मुश्किल बढ़ा सकती है। दरअसल बीजेपी के अंसतुष्ट विधायक आशीष दास जल्द टीएमसी का दामन थाम सकते हैं।
सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) का गुरुवार से गोवा दौरा शुरू हो गया है। वहीं टीएमसी (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) 31 अक्टूबर को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जाएंगे। अगरतला में वह पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अभिषेक बनर्जी के अगरतला के लिए रवाना होने से पहले ही त्रिपुरा बीजेपी कार्यकारी समिति के सदस्य परीक्षित देववर्मा तृणमूल में शामिल हो गए हैं. वह कुणाल घोष और सुष्मिता देव की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच त्रिपुरा के असंतुष्ट बीजेपी विधायक अशीष दास (Ashish Das) इस दिन टीएमसी में शामिल होंगे। बता दें कि टीएमसी त्रिपुरा (Tripura TMC) में पार्टी के विस्तार में जुटी है। टीएमसी ने कांग्रेस से टीएमसी में शामिल हुए और वर्तमान में टीएमसी की राज्यसभा की सांसद सुष्मिता देव (MP sushmita Dev) को पार्टी की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं, पार्टी के नेता कुणाल घोष (Kunal Ghos) अगरतला में लगातार बने हुए हैं और पार्टी की गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं।
बता दें कि आशीष दास (Ashish Das) ने कोलकाता आने के बाद बीजेपी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ के कसीदे भी पढ़े थे। दास ने कालीघाट में पूजा के साथ पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने अपना सिर मुंडन करवाया था और कहा था, 'ममता बनर्जी मां, माटी, मानुष की असली नेता बनी हैं।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |