त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब द्वारा नेपाल में भाजपा सरकार बनाने के बयान नेपाल भड़क गया है और आपत्ति दर्ज कराई है। देब के हालिया बयान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी के हालात पैदा हो गए हैं। दरअसल, नेपाल के विदेश मंत्री ने ट्विटर पर बिप्लब के बयान की जानकारी मिलने की बात कही है और यह भी कहा है कि इस पर आधिकारिक आपत्ति दर्ज करा दी गई है।
बिप्लब देब ने दावा किया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब बीजेपी अध्यक्ष थे, तब उन्होंने बताया था कि पार्टी अपना दायरा बढ़ाना चाहती है और नेपाल और श्रीलंका में शासन के लिए योजना बना रही है।' ट्विटर पर जब एक यूजर ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली को इस बयान की एक खबर में टैग किया, तो उस पर ग्यावली ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है- 'नोट कर लिया गया है और आधिकारिक आपत्ति दर्ज करा दी गई है।'
इससे पहले श्रीलंका श्रीलंका के चुनाव आयोग ने भी ऐसी संभावना का खंडन किया है। श्रीलंका के चुनाव आयोग के प्रमुख निमल पंचीवा ने खुद आगे आकर इस तरह की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया।
बिप्लब ने दावा किया कि अमित शाह ने राज्य अतिथि गृह में कई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह बात बोली थी। आम बजट की तारीफ करते हुए बिप्लब ने कहा, 'यह आत्मनिर्भर साउथ एशिया बनाने की तरफ कदम है। भारत की नीति और ऐक्शन बांग्लादेश, भूटान और नेपाल को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम है।'