उत्तरी त्रिपुरा जिले के दामचेरा के नरेंद्र नगर में भीषण आग लग गई है। दमचेरा अगरतला शहर से करीब 170 किलोमीटर दूर है। आग में कुल चार दुकानें जलकर राख हो गईं। दुकानें बप्पा चंदा, समीरन सिन्हा, बिमल सिन्हा और शुभेंदु दास की थीं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भीषण आग को देखा और दमकल को सूचना दी।

जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक दुकानें पूरी तरह से धराशायी हो चुकी थीं। दुकानों के मालिकों का कहना है कि आग में उन्हें 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की प्रारंभिक जांच की। दमचेरा के प्रखंड विकास अधिकारी पीयूष देब मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दमचेरा प्रशासन ने भी प्रभावितों को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की।