/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/05/01-1638704231.jpg)
रेलवे बोर्ड ने त्रिपुरा में अगरतला-सिलचर (Agartala-Silchar) रूट पर जन शताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) चलाने संबंधी त्रिपुरा सरकार (Tripura goverment) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) (NFR) के सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में अगरतला और सिलचर (Agartala-Silchar) को जोड़ने वाली 18 डिब्बों की सुविधायुक्त एक्सप्रेस ट्रेन चलती है तथा अब इस मार्ग पर हफ्ते में तीन दिन जन शताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) चलायी जायेगी तथा इसमें 10 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित जन शताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) अगरतला से सुबह छह बजे प्रस्थान छूटेगी और साढ़े चार घंटे में 256 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पूर्वाह्न साढ़े दस बजे सिलचर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सिलचर से शाम साढ़े पांच बजे छूटेगी और रात दस बजे अगरतला पहुंचेगी। इस ट्रेन का अम्बासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज और बदरपुर में ठहराव दिया जायेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |