त्रिपुरा के गोमती जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक 49 वर्षीय व्यक्ति ने पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद नशे की हालत में अपनी 75 वर्षीय मां का हाथ काट दिया।  पीड़िता की पहचान नमिता घोष और आरोपी की पहचान बिमल घोष के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।  पड़ोसियों ने शुरू में हंगामे को नजरअंदाज किया लेकिन देर रात लोगों ने बुजुर्ग महिला के जोर-जोर से चीखने की आवाजें सुनीं।

यह भी पढ़े :चाइनीज यूनिवर्सिटी ने बनाया किसिंग डिवाइस, जो कपल्स को स्मूच का रियल अनुभव देगा 


एक पड़ोसी घोष के आवास पर पहुंचा और उसे फर्श पर पाया उसके दाहिने हाथ का निचला हिस्सा उसके शरीर से अलग हो गया था। इससे पहले कि वह मौके से भाग पाता पड़ोसियों ने आरोपी की पिटाई कर दी। नमिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और खून की कमी के कारण फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।  फिलहाल मामले की जांच चल रही है।