त्रिपुरा के उनकोती जिले में 4 खूंखार उग्रवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने को बताया कि ‘नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (एनएलएफटी) और ‘कांगले यावल्कन्ना लुप’ (केवाईएल) के उग्रवादियों ने पानीसागर में बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया।

BSF के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले एनएलएफटी के एक उग्रवादी ने तीन अगस्त, 2021 को धलाई जिले के गंगानगर इलाके में मुठभेड़ में शामिल होने की बात स्वीकार की है, जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक आगे की जांच के लिए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।