/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/03/09/dailynews-1646790465.jpg)
त्रिपुरा में गुरुवार को 60 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी। सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। निर्वाचन आयोग ने मतगणना प्रक्रिया और नियमित रिपोर्ट की देखरेख के लिए 60 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गित्ते ने बताया कि वोटों की गिनती गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा। कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 58 निर्दलीय और सात गैर मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवार शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः समय से पहले जारी किया त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड का एग्जिट पोल, अब एक्शन मोड में चुनाव आयोग
आपको बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर आए एक्जिट पोल में भी वहां बीजेपी की सरकार फिर से बनती हुई दिख रही है। एक्जिट पोल के नतीजों में त्रिपुरा में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। विभिन्न एक्जिट पोल के औसत के आधार पर पोल ऑफ एक्जिट पोल में त्रिपुरा में बीजेपी को 31, लेफ्ट फ्रंट को 15 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ेंः पैसे को लेकर हुए विवाद में एक कलयुगी बेटे ने काट दिया मां का हाथ
इंडिया टुडे के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी। इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में 36 से 45 सीटों के बीच जीतेगी. 'टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च' के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को 21 से 27 कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट फ्रंट को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं। जी न्यूज-मैट्रीज के एक्ज़िट पोल के मुताबिक बीजेपी को 29 से 36 कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट फ्रंट को 13 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |