/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/29/a-1616992579.jpg)
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समिति ने मुख्यमंत्री विप्लव कुमार दास से गरीब तबके के लोगों को राहत पहुंचाने की मांग करते हुए कहा है कि विभिन्न बैंको और वित्तीय कंपनियों को इनके कर्ज की किश्तें कम से कम अगले कुछ माह के लिए निलंबित की जानी चाहिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष तापस डे ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि लाखों उद्यमी और युवा विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों और बंधन, उज्जीबन और आशा जैसे अन्य सूक्ष्म-वित्तीय संस्थानों से ऋण लेकर अपना छोटा व्यवसाय कर रहे हैं , लेकिन उन्हें कोविड महामारी के कारण नियमित किश्तों का भुगतान करना बेहद मुश्किल हो रहा है।
कोविड कर्फ्यू के कारण परिवहन क्षेत्र और छोटे व्यवसाय से कमाई बंद हो गई है, लेकिन माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की ओर से किश्तों का भुगतान करने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |