कांग्रेस ने त्रिपुरा कांग्रेस (Tripura Congress) के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष सहित सात अतिरिक्त पदाधिकारी नियुक्त किए हैं।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने वरिष्ठ नेता सुमन लस्कर (suman Laskar) को पुर्णिया चकमा (Purnia chakma) की जगह कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि तपस डे (tapes dey) की जगह अयज कुमार मोरल (Ayaj kumar moral) तथा चित्तरंजन शर्मा (chitranjan sharma) को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

पार्टी ने कहा कि इसी तरह से तीन महासचिव बनाये गये हैं। पार्टी ने सुमन लस्कर तथा तेजन दास की जगह वरिष्ठ नेता नित्यानंद गोस्वामी, चक्रपाणि त्रिपुरा तथा प्रशांत भट्टाचार्यजी को महासचिव बनाया है।