/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/10/1-1633849124.jpg)
जस्टिस अकील अब्दुल हमीद कुरैशी (Aqeel Ahmed Qureshi) को राजस्थान हाईकोर्ट (HC) का चीफ जस्टिस (CJ) नियुक्त किया गया है। राजस्थान के मौजूदा CJ इंद्रजीत महांति (CJ Inderjit Mahanti) का तबादला कुरैशी की जगह त्रिपुरा हाईकोर्ट (Tripura HC) के चीफ जस्टिस (CJ) के पद पर किया गया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (SC) कॉलेजियम की सिफारिश के बाद शनिवार को जस्टिस महांति और जस्टिस कुरैशी के तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं।
जस्टिस कुरैशी 7 मार्च 2022 को रिटायर होने वाले हैं। उनका कार्यकाल करीब साढ़े पांच महीना का ही रहेगा। जस्टिस कुरैशी का जन्म 7 मार्च 1960 को गुजरात में हुआ। जस्टिस कुरैशी ने 1983 में LLB की। गुजरात हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस शुरू की। बाद में वकील कोटे से मार्च 2005 में कुरैशी गुजरात हाईकोर्ट के जज बने। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में जज रहे।
जस्टिस अकील कुरैशी देश में हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जजों में से एक हैं। गुजरात हाईकोर्ट में जज रहते हुए अमित शाह (Amit shah) और गुजरात सरकार के खिलाफ फैसला सुनाने को लेकर वो चर्चा में आए थे। 2010 में अमित शाह को CBI हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। जस्टिस कुरैशी ने 2012 में रिटायर जस्टिस आरए मेहता की लोकायुक्त के रूप में नियुक्ति को बरकरार रखा था। यह फैसला उस वक्त गुजरात सरकार के खिलाफ था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |