हरियाणा (Haryana) के जिले कैथल में मां-बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर मारने वाले आरोपी त्रिपुरा (Tripura) निवासी इस्माइल को सीआईए (CIA) पुलिस शुक्रवार कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। पुलिस मर्डर के पीछे की सारी कहानी जानना चाहती है। पुलिस पता करेगी कि इस नौकर के जरिए उन्हें कोई मरवाने वाला तो नहीं। शक के दायरे में परिवार के लोग हैं, क्योंकि पड़ोसियों के बार-बार फोन के बावजूद भी कोई रात को मौके पर नहीं आया। सुबह भी पुलिस के आने के बाद ही आए। घटना के एक दिन पहले नौकर के साथ उसके मालिक को भी मकान की रेकी करते हुए देखा गया था। अब वे इस घटना को अंजाम देने में शामिल हैं या नहीं ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

गांव मोहना निवासी मनोज ने बताया कि बुधवार की रात करीब सवा 11 बजे उसके पड़ोसियों की चिल्लाने की आवाज आई। परिवार में 36 वर्षीय विधवा गीता, उसका 11 वर्षीय बेटा सूक्ष्म व उसकी 8 वर्षीय बेटी स्मृति रहती है। पूरे परिवार के चिल्लाने की आवाज के बाद जब उनकी आंखें खुली तो बाहर आकर पहले अच्छे से सुना और फिर उसके परिवार वालों को फोन किया। कई बार अलग-अलग को फोन करने के बाद भी काफी समय तक कोई नहीं आया। घर से आवाजें आनी बंद हो गई और परिवार वालों का इंतजार करने के बाद वे भी अपने घर जाकर सो गए।

सुबह करीब 6 बजे सूक्ष्म ने उनके घर आकर पानी मांगा और अपनी मां व बहन की हालत के बारे में जानकारी दी। इसकी सूचना उसके परिवार, सरपंच को दी। उन्होंने पुलिस को बुलाया। घर में जाकर देखा तो विधवा गीता जमीन पर मृत अवस्था में खून में लथपथ पड़ी मिली और 8 वर्षीय स्मृति बैड पर ऐसी ही हालत में मिली। सूक्ष्म को उन्होंने पूंडरी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया। अब सूक्ष्म की हालत खतरे से बाहर है। पड़ोसियों का कहना है कि यदि रात के समय ही परिवार के लोग पहुंचते तो शायद मां-बेटी भी बच सकती।

पूंडरी थाना पुलिस ने जांच मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। अन्य जांच टीमें व एसपी भी टीम के साथ मौका मुआयना करने के बाद जांच टीमों को गठन कर आगामी कार्रवाई में लग गए। मोहना निवासी संजीव कुमार की शिकायत पर थाना पूंडरी में दर्ज मामले बुधवार की रात उसकी विधवा भाभी गीता तथा उसकी भतीजी स्मृति की अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। उसके भतीजे सूक्ष्म को भी आरोपी द्वारा सिर में गहरी चोटे मारी गई है, जिसका उपचार चल रहा है।

थाना पूंडरी, सीआईए-1 तथा सीआईए-2 की टीम ने जांच करते हुए गांव की चर्चा के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ में शामिल किया। इस दौरान करीब 30 वर्षीय आरोपी गांव उत्तरफुलवाडी जिला अगरतला त्रिपुरा निवासी इस्माइल अली उर्फ राजू ने हत्या करना माना तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मृतका के पड़ोसी के यहां नौकरी करता रहा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को उसके मालिक द्वारा नौकरी से निकाल दिया और वे घर जाने की तैयारी में था। उसके पास घर जाने के लिए पर्याप्त पैसे न होने के कारण जुगाड़ बनाने में जुटा हुआ था। गीता के पास जमीन के पैसे आए हुए हैं। इस बारे में उसे जानकारी थी। वहां से पैसों की लूटने के चक्कर में उसने रात के समय उन पर हमला कर हत्या कर दी।