त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। मोदी पिछले हफ्ते तीनों मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। 

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा में चुनाव बाद हिंसा: भाजपा नेता की मौत के बाद तनाव

लगातार दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे माणिक साहा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बाद में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी मोदी से मुलाकात की और उनके बाद नगालैंड के उनके समकक्ष नेफ्यू रियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

ये भी पढ़ेंः असम राइफल्स ने त्रिपुरा के उनाकोटी में 34 लाख का गांजा जब्त किया

आपको बता दें कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हाल ही में अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया, जबकि गृह, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सूचना एवं सांस्कृतिक मामले, शिक्षा, वन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण तथा ग्रामीण विकास सहित 32 महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास रखा। वित्त, योजना, समन्वय और आईटी विभाग पूर्व कृषि, परिवहन और पर्यटन मंत्री, प्रणजित सिंघा रॉय को दिया गया, जबकि बिजली एवं कृषि विभाग उनके पूर्व मंत्रिमंडल में सबसे विवादास्पद मंत्री रतन लाल नाथ को सौंपा गया। उनके पास पूर्व मंत्रिमंडल में शिक्षा विभाग था। खाद्य, नागरिक आपूर्ति, परिवहन और पर्यटन पूर्व सूचना मंत्री सुशांत चौधरी को आवंटित किया गया जबकि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रिमंडल की एकमात्र महिला मंत्री संताना चकमा को दिया गया। जनजातीय कल्याण विभाग विकास देबबर्मा को, सामाजिक कल्याण, युवा मामले एवं खेल विभाग टिंकू रॉय को और पशु संसाधन विकास सुधांशु दास को आवंटित किया गया।