/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/22/Sushmita-Dev-1637565571.jpg)
TMC नेता सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने आरोप लगाया कि यह घटना उस समय हुई जब त्रिपुरा तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सयानी घोष (Saayani Ghosh) को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। देब के अनुसार, जब सयानी घोष (Saayani Ghosh) से पूछताछ चल रही थी, तब थाने में “भाजपा के पनाहगाह गुंडों” ने TMC कार्यकर्ताओं पर हमला किया।
सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने कहा कि “हमारे उम्मीदवारों को पीटा गया; उनके घर में तोड़फोड़ की और शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है ”।We have been attacked by the @BJP4Tripura goons while we were being questioned inside the East women police station by @Tripura_Police in the case filed against @sayani06
— Sushmita Dev সুস্মিতা দেব (@SushmitaDevAITC) November 21, 2021
We are surrounded by armed men with weapons & wearing helmets. @AITCofficial https://t.co/l3iF4pDx61
सयानी घोष (Kunal Ghosh) को भाजपा की शिकायत के आधार पर त्रिपुरा पुलिस ने तलब किया था। TMC के शीर्ष नेता कुणाल घोष ने कहा, 'यहां लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। त्रिपुरा में BJP के राज में जंगल राज का बोलबाला है।
इससे पहले रविवार को त्रिपुरा में पुलिस ने तृणमूल युवा कांग्रेस की अध्यक्ष सायोनी घोष (Saayani Ghosh) को गिरफ्तार किया था। सायोनी घोष को त्रिपुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। घोष को त्रिपुरा पुलिस ने एक जनसभा में कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Shame on @BJP4Tripura! Watch how @BjpBiplab's goons are attacking our members IN FRONT OF THE POLICE and clearly getting away with it!
— AITC Tripura (@AITC4Tripura) November 21, 2021
Complete breakdown of law and order in Tripura! pic.twitter.com/Ol1ZyueUHE
“उसे प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। हमने आईपीसी की धारा 307, 153 के तहत मामला दर्ज किया है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |