त्रिपुरा में शुक्रवार को 97 औरलोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बादराज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,663 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

इसके साथ ही मृतकों की संख्या 343 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में अभी कोविड-19 के 1,583 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि28,714 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 23 मरीज अन्य राज्यों में चले गए हैं।