नई दिल्ली। होली मनाने के तरीकों को लेकर अब सरकार शख्त हो गई जिसके तहत फूहड़ता करने वालों पर जबरदस्त एक्शन लिया जाएगा. जी हां, होली के मौके पर अब अश्लील व फूहड़ता वाले गाने बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. यह फैसला उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जायेगा लेकिन, अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने अगले कुछ महीनों में होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : होली पर घर जाने वाले हो जाएं खुश! इस ऐप से मिलेगा ट्रेन का गारंटीड कंफर्म टिकट

शोभायात्राओं का आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में त्योहारों के कारण अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे. हालांकि, उल्लास और उमंग के बीच कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील माना गया है. उन्होंने कहा कि हमें सतर्क व सावधान रहना होगा. पिछले 6 साल से प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के तहत हो रहे हैं. इसी बात को आगे भी बनाये रखना है. इसके लिए पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. धार्मिक परंपरा/आस्था को सम्मान देते हुए अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. इसके लिए आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ पत्र लिए जाएंगे.

ऐसे गाने बजाने पर है रोक

यूपी के सीएम ने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने और माहौल खराब करने तथा ऐसा करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी ने कहा कि होली के अवसर पर शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से उत्तेजित करने का प्रयास कर सकते हैं जिन पर नजर रखी जाएगी. इसको लेकर संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करके वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : होली पर बिल्कुल भी खराब नहीं होगा आपका फोन, ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ

गतिविधि नहीं कर सकते

सीएम ने कहा कि शोभायात्रा या जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उकसाने का कार्य करे. इसके लिए अश्लील व फूहड़ता वाले गाने नहीं बजाए जाएं. धर्मस्थलों पर रंग नहीं डाले जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा.