/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/16/yamaha-tricity-125-and-yamaha-tricity-155-1676530150.png)
नई दिल्ली। जापानी टूव्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha ने अपने फेमस तीन पहियों वाले स्कूटर Yamaha Tricity की रेंज को मार्केट में उतार दिया है. ट्रिसिटी स्कूटर रेंज में Tricity 125 और Tricity 155 शामिल हैं. इन दोनों स्कूटरों में इंजन क्षमता के कुछ अंतर हैं. आपको बता दें कि स्कूटर्स की रेंज को पहली बार 2014 में पेश किया गया था. आपको बता दें कि इन स्कूटर्स में आगे की तरफ 2 पहिए और पीछे की तरफ एक पहिया लगा है. तो जानते हैं इनमें ऐसा क्या खास है-
यह भी पढ़ें : कुदरत का कानून पलट देगा ये नया फॉर्मूला! जानिए अब कैसे डेड बॉडी से कर सकेंगे बच्चे पैदा
यूनिक डिजाइन
इन दोनों स्कूटरों का डिज़ाइन एक दूसरे से मिलता जुलता है. इनमें सेंटर-सेट LED हेडलाइट, LED डे टाइम रनिंग लाइट और LCD सेंटर कंसोल है. इनमें सिंगल सीट के साथ इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल दिया गया है जो पीछे बैठने वाले यात्री के लिए काफी आरामदायक होती है. नए अपडेट के के साथ इन स्कूटरों के डिजाइन को थोड़ा स्पोर्टी बनाया गया है.
पॉवर और परफॉर्मेंस
यामाहा Tricity 125 स्कूटर में कंपनी ने 125cc सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 12.06bhp पॉवर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि, Tricity 155 में 155cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 14.88bhp की पॉवर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. आपको बता दें कि ये वही इंजन है जो यामाहा R15 बाइक में मिलता है. हालांकि, R15 में दिए गए इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि ये 18.1 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें ये भी ख़ास बात है कि ये दोनों स्कूटर स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस हैं.
सेफ्टी और सिक्योरिटी
यामहा के इस ट्राइसिटी रेंज स्कूटर्स में 14 इंच का अलॉय और पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. इस स्कूटर का फ्रंट व्हील आसानी से टिल्ट हो जाता है और यह इस स्कूटर को कॉर्नर पर मुड़ने में सहायता करता है. इनके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरह डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री आदि सुविधाएं दी गई हैं.
यह भी पढ़ें : अब ओपेरा के साथ इंटीग्रेटेड हुआ Chat GPT, जानिए क्या है और कैसे काम करता है
Tricity स्कूटर्स की कीमत
जापान के मार्केट में Tricity 125 स्कूटर की शुरुआती कीमत 4,95,000 येन लगभग 3.10 लाख रुपये है. वहीं, यामाहा Tricity 155 की कीमत 5,56,500 येन यानि करीब 3.54 लाख रुपये है. आपको बता दें कि फिलहाल इन स्कूटर्स को जापानी बाजार में उतारा गया है. अब Tricity 125 की बिक्री 28 फरवरी और Tricity 155 की बिक्री 14 अप्रैल 2023 से शुरू की जा रही.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |