नई दिल्ली। दो पहिया निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी पांच खूबसूरत बाइक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. ऐसे में अब आप यामाहा की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो नई कीमत के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं. हम यहां आपको बता रहे हैं कि यामाहा किस बाइक की कीतनी कीमत बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः असम राइफल्स के जवानों के साथ एनएससीएन (आईएम) की झड़प

यामाहा एफजेड 25 और एफजेडएस 25 की नई कीमतें

यामाहा ने अपनी इन दोनों बाइक्स की कीमतों में सबसे अधिक 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब एफजेड 25 बाइक की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. हालांकि, यामाहा ने अपने FZ, FZ-FI और FZS-FI मॉडल की कीमतों कोई इजाफा नहीं किया है.

यामाहा एफजेड-एक्स की नई कीमतें

यामाहा कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 1,500 रुपये का इजाफा किया है. इसके बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 1,34,400 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, यामाहा एमटी15 की कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब ब्लैक कलर वाली यामाहा एमटी15 बाइक की शुरूआती कीमत 1,64,400 रुपये है. यामाहा मोटोजीपी मॉडल के लिए इसकी कीमत 1,66,400 तक है.

यामाहा आर15 वी3 की नई कीमत

यामाहा कंपनी ने इस बाइक कीमत में भी 1,000 रुपये का इजाफा कर दिया है. जबकि, अब यामाहा आर15 वी4 की नई कीमत 1,62,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके लिए आर15 वी4 के नॉन-एम की कीमत में भी 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के 1 फरवरी को डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालने की उम्मीद

यामाहा आर15 एम वी4 की नई कीमत

यामाहा ने अपनी आर15M वी4 मैटेलिक ग्रे बाइक की कीमत में भी 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा डब्ल्यूजीपी 60वें एडिशन और मोटोजीपी एडिशन की कीमत में भी 1,500 रुपये की वृद्धि हुई है. इसके अलावा अब यामाहा आर15 वी4 मैटेलिक रेड की शुरुआती कीमत 1,79,900 रुपये है और मोटोजीपी एडिशन खरीदने के लिए 1,93,400 रुपये की कीमत चुकानी होगी.