/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/31/dailynews-1635693056.jpg)
वडोदरा में रहने वाले लोग अब हवाई जहाज में बैठकर खाने की इच्छा पूरी कर सकते हैं। दुनिया का नौवां, भारत का चौथा और गुजरात का पहला (Gujarat's first aircraft restaurant has been built) एयरक्राफ्ट रेस्त्रां बनाया गया है। वडोदरा शहर के राजमार्ग के पास मुख्य सड़क पर एक निजी रेस्त्रां शुरू किया गया है। जिसे एक विमान यानी एयरबस फ्लाइट में बनाया गया है।
गुजराती फर्स्ट एयरक्राफ्ट रेस्त्रां (Gujarati First Aircraft restaurant) के अंदर 106 लोग एक साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं। साथ ही यहां पर एयर होस्टेस केबिन क्रू की तरह काम करने वाले कर्मचारियों को रखा गया है। इसके चलते लोगों को हवाई अड्डे पर और विमान में बैठने जैसा अनुभव मिलेगा।
इस खास रेस्त्रां में , प्रवेश करने वाले सभी ग्राहकों को उड़ान टिकट की तरह ही एक बोर्डिंग पास दिया जाता है। इतना ही नहीं, फ्लाइट की तरह ही यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। एक करोड़ से अधिक की लागत से बना यह विमान रेस्त्रां वडोदरा शहर में आकर्षण का केंद्र बन गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |