नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया में हाल ही में जबरदस्त भूकंप आया था जिसमें अब तक 4000 लोगों की मौत होने के साथ ही 5600 इमारतें ढह गई और 15 हजार लोग जख्मी हुए हैं. इन भूकंप की गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. इन भूकंपों का केंद्र गाजियांटेप के पास था जो कि सीरिया की सीमा से 90 किमी दूर स्थित है. आपको बता दें कि तुर्की में आया यह भूकंप 100 साल में सबसे अधिक तीव्रता वाला है. US Geological Survey के अनुसार तुर्की में भूकंप के एक या दो नहीं बल्कि 77 झटके लगे हैं. इनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का,  3 झटके 6.0 तीव्रता से अधिक के थे जो कि घातक साबित हुए.

7 की तीव्रता से शुरू होती है भयंकर तबाही! जानिए कितना खतरनाक होता है तुर्की जैसा भूकंप

तुर्की को मिल रही विदेशी मदद

तुर्की और सीरिया में आई इस प्राकृतिक आपदा में दुनिया के कई देश मदद कर रहे हैं. इसके तहत लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने 78 सदस्यों सर्च एंड रेस्क्यू टीम को तुर्की भेजने का ऐलान किया है. वहीं UNICEF भी तुर्की सरकार के संपर्क में है. यूनिसेफ तुर्की सरकार और तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन के साथ मानवीय जरूरतों को पूरा करने में जुटा है. इतना ही नहीं UNICEF सीरिया में भी मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटा है. वहीं, दक्षिण कोरिया ने भी तुर्की के लिए मदद भेजने की बात कही है.

जो बाइडेन की एर्दोगन से बात

भूकंप आने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से बात की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका तुर्की की मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि तुर्की में रेस्क्यू अभियान में मदद और समर्थन करने के लिए अमेरिकी टीमों को तेजी से तैनात किया जा रहा है. इसके साथ ही हेल्थ टीमें भी तैनात की जा रही हैं. वहीं, रूस ने 300 सैनिकों की 10 टीमें रेस्क्यू के लिए सीरिया में भेजी हैं. 

तुर्की में आ चुके हैं इतने भूकंप

- तुर्की में अभी आए भूकंप यानि 7.8 तीव्रता वाला भूकंप इससे पहले 1939 में आया था उस समय 32,700 से ज्यादा लोग मारे गए थे. 

- 17 अगस्त 1999 में तुर्की में 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. उससे पहले 23 जुलाई 1784 को एरजिनकान में इसी पैमाने का भूकंप आया था. जिसमें 5 से 10 हजार लोग मारे गए थे. 

7.5 तीव्रता के साथ तुर्की में अब तक 6 भूकंप आए हैं. 13 दिसंबर 115 सीई में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें 250000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. 23 फरवरी 1653 को आए भूकंप में 2500 लोग मारे गए. 7 मई 1930 को आए भूकंप में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. 26 नवंबर 1943 को आए भूकंप में करीब 5000 लोग मारे गए थे. 1 फरवरी 1944 में इसी तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 4000 हजार लोग मारे गए थे. इसके बाद 24 नवंबर 1976 को आए भूकंप में 4000 हजार लोग मारे गए.

- तुर्की 7.4 तीव्रता का भूकंप एक ही बार आया है. ये बात है 2 जुलाई 1840 की है. इस भूकंप में 10 हजार लोग मारे गए थे. 7.3 तीव्रता का भूकंप तुर्की में 3 अप्रैल 1881 में आया था जिसमें 7866 लोगों की मौत हुई. 10 अक्टूबर 1883 को आए भूकंप से 120 लोग मारे गए. 9 अगस्त 1953 को आए भूकंप से 216 लोग मारे गए. 

Turkey Earthquake: तुर्की में आया 7.8 की तीव्रता वाला खतरनाक भूकंप, धराशायी हुई इमारतें

तुर्की में इसलिए आते हैं इतने भूकंप

आपको बता दें कि तुर्की का ज्यादातर हिस्सा पृथ्वी की एनाटोलियन प्लेट पर है. इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट तथा बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है. यह पलेट अरेबियन प्लेट के साथ जुड़ती है. इसके दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में अफ्रीकन प्लेट है. वहीं, उत्तर दिशा की तरफ यूरेशियन प्लेट है जो उत्तरी एनाटोलियन फॉल्ट जोन से जुड़ी हुई है. जो कि विपरीत दिशा में घूम रही है एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट तुर्की के नीचे मौजूद एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रहा है. इसका मतलब यहां पर यानी एंटीक्लॉकवाइज है. इसके अलावा इसें अरेबियन प्लेट धक्का दे रही है. अब ये घूमती हुई एनाटोलियन प्लेट को जब अरेबियन प्लेट धक्का देती है तो यह यूरेशियन प्लेट से टकरा जाती है. इसके फलस्वरूप भूकंप के तेज झटके लगते हैं.