/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/06/01-1675682214.jpg)
टेलीकॉम कंपनी के एक शेयर आज रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हो रही है। यह शेयर वोडाफोन आइडिया का है। वोडाफोन आइडिया का शेयर आज सोमवार के कारोबारी सत्र में 24% तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सरकार के एक फैसले के बाद देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच अदाणी समूह का बड़ा ऐलान, 111 करोड़ रुपए की जारी करेगा ऐसी चीज
दरअसल, शुक्रवार को केंद्र सरकार ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया के 16,133 करोड़ रुपये से अधिक के ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी। सरकार को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर इसी कीमत पर जारी किए जाएंगे। इसके बाद आज सोमवार को यह शेयर 8.35 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 6.89 रुपये के भाव पर बिक रहा था। आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को बताया कि संचार मंत्रालय ने तीन फरवरी, 2023 को एक आदेश पारित किया। इसमें निर्देश दिया कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों को टालने से संबंधित ब्याज और एजीआर बकाये को इक्विटी शेयरों में बदले, जिसे भारत सरकार को जारी किया जाएगा। कंपनी को यह राहत सितंबर, 2021 में सरकार द्वारा घोषित सुधार पैकेज के तहत मिली है।
ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card से भी चेक कर सकते हैं अपना बैक बैलेंस, जानिए आसान तरीका
वोडाफोन आइडिया ने बताया, इक्विटी शेयरों में परिवर्तित होने वाली कुल राशि 16,133,18,48,990 रुपये है। कंपनी को 10 रुपये फेस वैल्यू के 1613,31,84,899 इक्विटी शेयर जारी करने का निर्देश दिया गया है। इनका इश्यू प्राइस भी 10 रुपये है। वोडाफोन आइडिया ने इससे पहले कहा था कि बकाये को इक्विटी में बदलने से सरकार को कंपनी में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले कुछ सालों से लगातार गिर रहे थे। पिछले एक साल में वोडाफोन आइडिया के शेयर लगभग 24% गिर गए थे। पिछले पांच साल में यह शेयर 83.48% तक टूट गया है। इस साल YTD में यह शेयर 5% चढ़ा है। पिछले एक महीने में इसमें लगभग 7 पर्सेंट की तेजी आई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |