नई दिल्ली। Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने खिलाड़ियों में शामिल हैं. कोहली ने क्रिकेट खेलकर ही करोड़ो रुपए कमाए हैं. लेकिन अब भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम Budget 2023 पेश किया है. लेकिन क्रिकेट खिलाड़ी खूब पैसा कमाते हैं ऐसे में फैंस के मन में ये प्रश्न है कि क्रिकेटर्स कितना कमाते हैं और कितना टैक्स देते हैं. ऐसे में जानते हैं कि विराट कोहली कितना टैक्स चुकाते हैं.

भारत 2047 तक भारत कैसे बनेगा सुपरपावर, जानिए अमृत काल के पहले बजट की पूरी योजना

इतनी आय पर देना है टैक्स

आपको बता दें कि अब सात लाख से कम सालाना आय पर कोई टैक्स देना नहीं होगा. अब तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं 3-6 लाख तक सालाना आय वालों को 5 फीसदी, 6-9 लाख रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगेगा. यह तो हुई आम लोगों की बात. अब यह समझने की कोशिश करते है कि जो खिलाड़ी करोड़ो रूपये कमाते है. उन्हें सरकार को कितना टैक्स देना पड़ता है?

खिलाड़ियों को मिलती है मोटी सैलरी

भारत में कुछ लोगों को टैक्स से छूट या आंशिक छूट दी जाती है. लेकिन क्रिकेटर इस श्रेणी से बाहर हैं. क्योंकि उन्हें मैच खेलने के काफी मोटे पैस मिलते हैं. जबकि Virat Kohli जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का बीसीसीआई से सालाना करार होता है. इस करार को ग्रेड में डिवाइड किया गया है. मतलब A+ ग्रेड में जिस क्रिकेटर का नाम होगा उसे C ग्रेड की तुलना के क्रिकेटर से ज्यादा पैसे मिलेंगे. A+ ग्रेड के क्रिकेटर को 7 करोड़ की सालाना मोटी फीस मिलती है. जबकि A ग्रेड क्रिकेटर को 5 करोड़ और  B ग्रेड- 3 करोड़, वहीं C ग्रेड- 1 करोड़ की सालाना फिक्सड कमाई होती है. इसके लिए अलावा मैन ऑफ द मैच/सीरीज के रूप में भी ईनाम की राशि मिलती है. हालांकि, इनको वर्गीकृत करने के बाद इनपर टैक्स लगाया जाता है.

Gautam Adani को हिंडनबर्ग ने कैसे हिलाया, जानिए कौन है इसका मालिक और कैसे काम करती है कंपनी

इतनी है मैच फीस

विराट कोहली BCCI से मिलनी वाली फीस के अलावा काफी पैसे कमाते हैं. वो पूमा समेत कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी है. यहां उनको मोटी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार 2017 में विराट कोहली ने सिर्फ मैच फीस से 1 करोड़ 82 लाख रुपए की कमाई की थी जो टैक्स के दायरे में आती है

Virat Kohli इतना देते हैं टैक्स

एडीडास, एमआरएफ से लेकर यूनाइटेड स्पिरिट्स और विक्स जैसे ब्रैंड्स से कमाई करने वाले विराट कोहली टैक्स भरने के मामले के भी सबसे आगे हैं. मीडिया रिपोट्स के अनुसार विराट कोहली सालाना 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स भरते हैं.