उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) होने वाला है। चुनाव फतह करने के लिए सभी दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुट गए है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  के दखल के बाद मरेठ की रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस अर्चना गौतम (Actress Archana Gautam jin congress) ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने अर्चना गौतम को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

एक्ट्रेस अर्चना गौतम का जन्म उत्तर प्रदेश (Archana Gautam was born on 1 September 1995 in Meerut district of Uttar Pradesh) के मेरठ जनपद में 1 सितंबर 1995 हुआ। अर्चना गौतम साल 2014 (Archana Gautam won the title of Miss Uttar Pradesh in the year 2014) में मिस उत्तर प्रदेश का खिताब जीता था । इसके बाद वह 2018 में मिस बिकिनी इंडिया (Miss Bikini India pageant in 2018)  प्रतियोगीता का ताज अपने सिर किया।

हिंदी फिल्मों में बिखेर चुकी हैं जलवा

कांग्रेस नेत्री और एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी की लोहा मनवा चुकी हैं। रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय के साथ 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' फिल्म से डेब्यू किया। इसके अलावा अर्चना गौतम ने 'हसीना पार्कर' और 'बरोटा कंपनी' जैसी फिल्मों में भी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं।

'साथ निभाना साथिया' में भी आईं थी नजर

मेरठ के परतापुर की रहने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम टीवी धारावाहिक साथ निभाना साथिया, कुबूल है, बुड्ढा, अकबर-बीरबल, और सीआईडी में काम कर चुकी हैं। अर्चना ने मेरठ में गंगानगर स्थित आईआईएमटी कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गई थीं।

बता दें कि अर्चना गौतम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। कायास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में उनको विधानसभा का टिकट दे सकती हैं। हालांकि इस पर औपचारिक ऐलान होना बाकी है। लेकिन वह पार्टी के रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर सकती हैं।