नई दिल्ली। बजट 2023-24 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. इस बार के यूनियन बजट 2023 में अगले 25 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी होगी या भारत सुपरपावर कैसे बनेगा इसका भरपूर खाका तैयार किया गया है. क्योंकि सरकार ने ऐलान किया है कि 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा. मोदी सरकार इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. भारत के लिए अगले 25 साल को अमृत काल माना गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की शुरुआत में स्पष्ट किया है कि इस बार का बजट 2047 के भारत के नजरिए को भी समेटे हुए है. इसलिए उन्होंने कहा है कि भारत@100 के लिए खींची गई रूपरेखा पर इस बजट में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद रखी गई है.

दुनिया के इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, एक तो भारत का है खास पड़ौसी

25 साल अमृत काल का विजन

बजट 2023 में अमृत काल यानी अगले 25 साल के लिए विजन को स्पष्ट किया गया है. इस विजन में तगड़े वित्तीय क्षेत्र और पब्लिक फाइनेंस के साथ प्रौद्योगिकी-चालित और ज्ञान आधारिक इकॉनोमी को शामिल किया गया है. इसके तहत जन भागीदारी को अनिवार्य किया गया है.

आर्थिक मोर्चे पर 3 चीजों पर ध्यान

अमृत काल के आर्थिक एजेंडे के तहत प्रत्येक नागरिक ख़ासकर युवा वर्ग को पर्याप्त मौके दिए जाएंगे. इसके साथ ही विकास और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और वृहद आर्थिक स्थिरता को मजबूत किया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन, पर्यटन की अपार संभावनाओं का उपयोग और हरित विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. हरित विकास में ईंधन, ऊर्जा, खेती, मोबिलिटी, भवन और उपस्कर को शामिल किया गया है.

भारत के इस वित्त मंत्री को नहीं मिला एक भी बजट पेश करने का मौका, जानिए बजट से जुड़े चौंकाने वाले फेक्ट

2047 के नजरिए से सप्तर्षि को प्राथमिकताएं

बजट 2023 में 2047 के नजरिए से 7 प्राथमिकताओं का चयन किया गया है जो इस प्रकार हैं.

1. समावेशी विकास

2. अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना

3. अवसंरचना और निवेश

4. सक्षमता को सामने लाना

5. हरित विकास

6. युवा शक्ति

7. वित्तीय क्षेत्र

शहरों में बुनियादी ढांचे पर बड़ा निवेश

बजट 2023 में शहरी अवसंरचना विकास निधि बनाने के लिए कहा गया गई है. इसके तहत टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में बुनियादी ढांचों को दुरुस्त किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार इस मकसद के लिए 10,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी.

भारत के इस वित्त मंत्री को नहीं मिला एक भी बजट पेश करने का मौका, जानिए बजट से जुड़े चौंकाने वाले फेक्ट

विकसित भारत के लिए रखी मजबूत नींव

प्रधानमंत्री मोदी ने भी अमृत काल के पहले बजट को विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के नजरिए से मजबूत नींव करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इसी तरह से हम 2047 में समृद्ध भारत, समर्थ भारत, हर प्रकार से संपन्न भारत बनाकर रहेंगे.