नई दिल्ली। होली एक ऐसा त्योंहार है जिस पर किसी का भी स्मार्टफोन खराब होने के चांसेज ज्यादा होते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि होली के मौके पर स्मार्टफोन बचाने की कितनी भी कोशिश करें लेकिन रंग और पानी उस पर पड़ ही जाता है. इस मौके पर फोटोग्राफी के चक्कर में कई बार जेब में रखने की वजह से फोन पानी के संपर्क में आ जाता है. हालांकि, लोगों को डर रहता है कि होली के मौके पर उनका फोन खराब ना हो जाए. ऐसे में हम आपको वो तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपने फोन को आसानी से पानी से बचाने के साथ ही जमकर होली भी खेल सकते हैं. तो जानिए...

यह भी पढ़ें : होली पर घर जाने वाले हो जाएं खुश! इस ऐप से मिलेगा ट्रेन का गारंटीड कंफर्म टिकट

फोन को ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ

होली के मौके पर आप Waterproof Cover का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन को खराब होने से बचा सकते हैं. आपको बता दें कि वाटरप्रूफ कवर एक जिप लॉक की तरह होता है जिसमें एक बार मोबाइल फोन रखने के बाद ये पूरी तरह से एयर टाइट हो जाता है. ऐसा होने से फोन पानी में गिरने के बाद भी इसमें रखा हुआ स्मार्टफोन पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यदि आप यह कवर खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत सिर्फ 200 से 300 रुपये तक है.

यह भी पढ़ें : अब मोबाइल फोन करेगा आपकी आवाज में बात, जानिए AI से कैसे संभव है ये काम

ग्लास बैक कवर भी है कारगर

आज के समय में मार्केट में ग्लास बैक कवर आ चुके हैं जिन्हें आप स्मार्टफोन पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्मार्टफोन पर बाहर की तरफ फिट होते हैं और आप इनसे स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचा सकते हैं. हालांकि, ये कवर थोड़े महंगे होते हैं लेकिन आप यदि इसका इस्तेमाल करते हैं तो होली के दौरान आप अपने स्मार्टफोन को पानी और रंगों से बचा सकते हैं. आप इन कवर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मंगवा सकते हैं. मार्केट में कीमत 400 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच होते हैं.