नई दिल्ली। होली त्योंहार के मौके पर घर वालों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब आपको ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलेगा। इसके लिए हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप के बारे में बता रहे हैं जो गारंटीड कंफर्म ट्रेन टिकट देता है। अगर ऐसा नहीं होता तो है कि होता है तो ये एप आपको सिर्फ 1 रुपये में फ्लाइट की टिकट देगा। इसका मतलब इस एप की दोनों शर्तों में फायदा आपका ही है। इस एप का नाम Trainman है.

यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है

ऐसे बुक करें कंफर्म ट्रेन टिकट

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Trainman ऐप इंस्टॉल करें। इसके जरिए ट्रेन टिकट बुक करें जहां की आपको यात्रा करना है। हालांकि, इसमें एक शर्त ये है कि आपको इसके साथ अलग से 1 रुपये का ट्रिप एश्योरेंस लेना होगा। इसके बाद यदि आपका ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं होता तो आपको इसी 1 रुपये में फ्लाइट टिकट दिया जाएगा। यदि ट्रेन का टिकट कंफर्म हो जाता है तो आपको 1 रुपया वापस कर दिया जाएगा। भारत में यह पहला ऐसा एप है जो गारंटीड कंफर्म ट्रेन टिकट देता है।

कंफर्म टिकट होने का अनुमान

Trainman ऐप में कंफर्म टिकट होने का अनुमान 90 प्रतिशत रहता है तो आपको 1 रुपये का एश्योरेंस प्लान लेना होगा। जबकि, बुकिंग का अनुमान कम होने पर उसी के हिसाब से अलग-अलग पैसा देना होगा।

यह भी पढ़ें : एकबार फिर आया ज्यादा पेंशन लेने मौका! EPFO पर ऐसे करें आवेदन

1 रुपये में ऐसे करेंगे फ्लाइट से यात्रा

ट्रेनमेन एप के जरिए ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले यदि आपका ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो आपको ट्रिप एश्योरेंस चार्ज वापस किया जाएगा। यदि टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो बिना किसी अन्य चार्ज के फ्री में रूट के लिए आपको फ्लाइट टिकट दिया जाएगा।