देश में कोरोना वायरस संकट के बीच अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron In India ) का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। महज कुछ दिनों में भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में खासा इजाफा हुआ है। अब तक 12 राज्यों में कुल 113 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहा है। वहीं दक्षिण राज्यों में भी ओमिक्रॉन के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 24 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। यही वजह है कि सरकार ने लोगों को कोरोना निमयों का सख्ती से पालन को कहा है, ताकि तीसरी लहर से बचा जा सके।

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। यही नहीं सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर लोगों को सावधान भी किया है। सरकार ने चेतावनीभरे लहजे में कहा है कि अभी नहीं संभले तो हालात काफी बुरे हो सकते हैं। स्थिति नियंत्रण के बाहर हो सकती है और तीसरी लहर की संभावना और ज्यादा बढ़ जाएगी।

वैज्ञानिकों के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों में भले ही हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, लेकिन यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सरकार ने इसके लिए अफ्रीकाके साथ-साथ यूरोप और ब्रिटेन जैसे देशों का उदाहरण दिया है। जहां कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यही नहीं यहां पर कोविड केस रिकॉर्ड ऊंचाई छू रहे हैं।

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में खतरा

देश की बात करें तो अभी भी महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। यहां अब तक 40 केस सामने आ चुके हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में ओमीक्रॉन के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आने के बाद चिंता और बढ़ गई है।

किस राज्य में ओमिक्रॉन के कितने केस

महाराष्ट्र - 40

दिल्ली - 22

राजस्थान -17

तेलंगाना - 8

कर्नाटक - 8

केरल - 7

गुजरात - 5

उत्तर प्रदेश - 2

आंध्र प्रदेश- 1

तमिलनाडु - 1

पश्चिम बंगाल -1

चंडीगढ़ 1

इस तरह देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 113 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग दंपति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र-राजस्थान से जुड़ी हुई बताई जा रही है।