नई दिल्ली। होली रंगों का त्योहार आ गया है जो इसबार 8 मार्च को है। यह त्योहार गुलाल, पानी, पक्के कलर लगाकर मनाया जाता है। मार्केट में होली के कलर आसानी से और सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। लेकिन इसमें बहुत खतरनाक केमिकल्स होते हैं जो बॉडी में इंफेक्शन कारण बनते हैं। ऐसे में इंफेक्शन से बचने का उपाय यही है कि नेचुरल रंग का इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि नेचुरल कलर आप घर पर भी बना सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको घर पर ही होली के रंग बनाने का तरीका बता रहे हैं। तो जानिए...

यह भी पढ़ें : होली पर काशी विश्वनाथ को पहनाई जाती है अकबरी पगड़ी, 5 पीढ़ी से ये मुस्लिम परिवार कर रहा तैयार

यूज करें ऑर्गेनिक रंग

आपको बता दें कि ऑर्गेनिक कलर नेचुरल चीजों से बनाए जाते हैं। इनको बनाने के लिए ज्यादातर सूखे पत्तों या फलों का यूज किया जाता है। ऐसे कलर स्किन और हेल्थ के लिए सेफ होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी हानिकारक नहीं होते हैं। ऐसे में मार्केट से केमिकल वाले रंगों की जगह नेचुरल या ऑर्गेनिक कलर लेना ही बेहतर है।

घर पर इन चीजों से बनाएं होली के रंग

अगर मार्केट में होली के नेचुरल कलर मंहगे मिल रहे है, तो इनको आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इनको बनाने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि सिर्फ 10-20 रुपए की कीमत में आप रंग बना सकते हैं। इसके लिए आपको केवल फूड कलर और कॉर्न फ्लोर की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें : होली पर बिल्कुल भी खराब नहीं होगा आपका फोन, ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ

घर पर होली के रंग बनाने की विधि

— एक बाउल में कॉर्न फ्लोर लें

— अपने पसंद के मुताबिक फूड कलर की थोड़ी मात्रा इसमें मिलाए

— फिर थोड़ा-थोड़ा पानी का इस्तेमाल करते हुए इसे चम्मच से मिक्स करें

— अब इसे बिना पानी के दोनों हाथों से अच्छी तरह से मिला लें

— फिर तैयार मिश्रण को 9-10 घंटे के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें

— अंत में इसे मिक्सर में पीस लें, और अब यह इस्तेमाल करने लिए तैयार है