/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/11/2-1636639559.jpg)
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का हालिया रिलीज़ गाना 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) फैन्स के बीच धमाल मचा रहा है। नोरा के इस गाने का जादू बच्चों तक पर नजर आ रहा है। नोरा फतेही ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके इस ग्लैमरस गाने पर 3 बच्चियां (Three little girls energetically dancing) शानदार डांस करती नजर आ रही हैं।
नोरा ने इन बच्चियों का वीडियो इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया है, जिसमें तीनों उनके लेटेस्ट सॉन्ग 'कुसु कुसु' पर शानदार डांस करती दिख रही हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के इस गाने पर इन तीनों बच्चियों का मूव्स शानदार है। ये तीनों डांस के मामले में नोरा से कम नजर नहीं आ रही हैं।
इन बच्चियों के डांस की तारीफ नोरा ने भी की है। वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा है, 'OMG, यह काफी क्यूट है, तुमलोग बहुत शानदार हो।' इसी के साथ नोरा ने #Kusukusuchallenge को हैशटैग भी किया है।
नोरा के फैन्स भी इन बच्चियों के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) का नया गाना 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) हाल ही में रिलीज़ हुआ है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |