अमेरिका के वॉशिंगटन में रहने वाली एक लड़की ने (USA swallowed the Airpod as a pain medicine) दर्द की दवा समझकर एयरपॉड  निगल गई।  ये घटना मैसाच्युसेट्स में रहने वाली लड़की के साथ हुई है।  इस लड़की का नाम कार्ली है। काफी समय से उन्हें दर्द हो रहा था, तो बिस्तर पर लेटे हुए उसने अपने हाथ में दवाई ली और उस दवाई (swallowed that medicine with water) को वे पानी से निगल गई। आपको बता दें वो दवाई नहीं थी बल्कि कान में (AirPod in the ear) लगाने वाले एयरपॉड थे। 

उसको खाने के बात उसे यह एहसास हुआ कि जो कुछ भी उसने निगला है, वो पेनकिलर तो नहीं है। फिर उसने उसे गले से बाहर निकालने की कोशिश की, हालांकि अंत में उसे निराशा ही हाथ आई। 

उन्होंने बताया कि- ये घटना 5 नवंबर की है, उस वक्त मैं अपनी एक दोस्त के यहां रुकी हुई थी। वहीं बिस्तर पर जब मैं लेटी हुई थी। तब मैंने वहां दवाई समझकर कुछ और ही खा लिया था। अपनी दोस्त के यहां से लौटते वक्त मुझे मेरा हेडफोन का लेफ्ट सेट नहीं मिल रहा था, तो मैंने उसकी लोकेशन सर्च करना शुरू कर दिया था। दिलचस्प बात ये थी कि एयरपॉड की लोकेशन लगातार मेरे साथ ही दिख रही थी।  जब मैंने Find My Airpod म्यूज़िक चलाया, तो उसकी आवाज (sound started coming from inside my own stomach) मेरे ही पेट के अंदर से आने लगी थी। 

फिर मैंने 2 दिन बाद उसकी लोकेशन जानना चाहा, तो वो ऑफ बता रहा था और उसकी लोकेशन भी नहीं डिटेक्ट हो रही थी।  फिर मैंने एक्स-रे करवाने का सोचा कि उसका कोई ऑर्गन डैमेज तो नहीं हुआ है? एक्स-रे के बाद मुझे पता लगा कि मेरे सभी अंग सही सलामत थे और हेडफोन भी नेचुरल तरीके से ही शरीर से बाहर आ चुका था