/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/05/08/12-science-results-1494221135.jpg)
मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन SSLC और HSSLC(Arts) के कक्षा 12वीं के परिणाम 23 मई (मंगलवार) को जारी किए जाएंगे। कला स्ट्रीम का परिणाम 23 मई को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।
इससे पहले 8 मई को साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल के रिजल्ट जारी किए गए थे।
MBOSE मार्क शीट की प्रामाणिकता के लिए मार्क सीट पर QR कोड जारी करेगा। जिसकी जांच MBoSE ऐप में उपलब्ध कोड स्कैनर द्वारा सत्यापित की जा सकती है जिसे Google Play Store से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चैक
मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(MBOSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
अब HSSLC class 12th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अब पेज पर मांगा जा रहा विवरण भरें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, निम्न वेबसाइटों के जरिए भी आप आपना रिजल्ट देख सकते हैं।
www.nic.in
www.timesinternet.in
www.knowyourresult.com
www.indiaresults.com
www.examresults.net/meghalaya
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |