नई दिल्ली। गर्मियां के मौसम की शुरूआत हो चुकी है जिसके चलते मार्केट से पंखे, एसी और कूलर आदि प्रोडक्ट्स की खरीददारी बढ़ चुकी है. सभी लोग चाहते हैं कि कम से कम पैसों मे शानदार प्रोडक्ट खरीदा जाए जो आपको भयंकर गर्मी व लू में तुरंत ठंडक दे सके. इसके लिए लोग अपनी जरूरत के अनुसार पंखा, कूलर या एसी खरीदते हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा दमदार पंखा लेकर आए हैं जो इन गर्मियों में आपको तुरंत ठंडक देते हुए कंबल ओढ़ने पर मजबूर कर देगा.

यह भी पढ़ें : Honda Activa को धूल चटाने आए Yamaha Fascino और RayZR, खूबियां देख तुरंत खरीद लेंगे

ये है धांसू पंखा

आपको हम जिस पंखे के बारे में बता रहे हैं उसें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं. अभी यह पंखा ऑनलाइन उपलब्ध है जिसें कई कंपनियां बेच रहीं हैं. कुछ इनको मिस्ट फैन के नाम से भी बेच रहे हैं तो कुछ लोग इसे फॉग फैन के नाम से भी बेच रहे हैं. आपको बता दें कि ये एक वॉटर स्प्रिंकलर फैन है जिसकी मांग काफी ज्यादा है. हालांकि, वैसे तो ये आउटडोर पंखा है लेकिन आप इसका यूज इनडोर में भी कर सकते हैं. यदि आपके घर में कोई फंक्शन हो, भीड़ ज्यादा हो या उमस हो तो ये आम पंखा काफी काम का साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : 7.73 करोड़ रूपये है साइकिल जैसी इस बाइक की कीमत, ये खूबियां जानकर दुनिया हैरान

मिस्ट फैन में ये है खास बात

सामान्य पंखे से हटकर इस स्प्रिंकलर फैन में एक वॉटर टैंक होता है जिसमें आप ठंडा पानी भर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि आप इसमें बर्फ वाला पानी भी भर सकते हैं. इसके बाद ये पंखा उस पानी को सामने बैठे व्यक्तियों पर स्प्रे करता है. इसके साथ ही साथ हवा भी फेंकता है. इसकी वजह से जबरदस्त कूलिंग होती है और गर्मी से तुरंत राहत मिलती है. कीमत की बात की जाए तो ये सस्ते और महंगे दोनों ही रेंज में उपलब्ध हैं. ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार इसें खरीद सकते हैं. मार्केट में इनकी कीमत 4000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक है.