शेयर बाजार आज भारी गिरावट (Stock market closed today with a heavy fall) के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 396 पॉइंट्स (0.65 प्रतिशत) टूटकर 60,322 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 110 पॉइंट्स (0.61 प्रतिशत) गिरकर 17,999 पर बंद हुआ. बाजार का मार्केट कैप 269.61 लाख करोड़ रुपए रहा.

आज सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर्स में रही. यह शेयर 3.17 प्रतिशत टूटकर 2,496 रुपए पर बंद हुआ. आज सुबह बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला था. इसने दिन में 60,199 का निचला स्तर बनाया जबकि 60,802 का हाई बनाया. निफ्टी ने 17,958 का लो बनाया, जबकि 18,132 का हाई बनाया.

21 शेयर्स गिरावट में

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि 9 शेयर्स बढ़त वाले रहे. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में एसबीआई, अल्ट्राटेक, इंडसइंड और एनटीपीसी के शेयर्स 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए. बढ़त वाले प्रमुख शेयर्स में मारुति का शेयर आज 7.31 प्रतिशत के साथ 8 हजार के ऊपर बंद हुआ. जनवरी के बाद यह पहली बार 8 हजार के ऊपर बंद हुआ है. इसके साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा के भी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

मिड कैप गिरावट में और स्माल कैप बढ़त में

बीएसई मिडकैप, बीएसई100 गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि स्माल कैप बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट वाले इंडेक्स रहे. निफ्टी 50 में प्रमुख गिरावट वाले शेयर्स में रिलायंस, हिंडालको, एसबीआई गिरावट वाले शेयर्स रहे. जबकि बढ़त वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, हीरो मोटो, मारुति और अन्य रहे.

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले कल शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 32 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 60,718 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6 पॉइंट्स की तेजी के साथ 18,109 पर बंद हुआ. कल सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 61 हजार के आंकड़े को पार कर गया था.