सोशल मीडिया पर कोई जानकारी जितनी तेजी से पहुंचती है अफवाह उतनी ही तेजी फैलती भी हैं। बॉलीवुड सितारों के मौत की झूठी अफवाह तो आए दिन सामने आते रहती हैं। इस बीच अभिनेता मुकेश खन्ना के मौत की भी झूठी अफवाह तेजी वायरल हो गई। जिसके बाद अभिनेता को उनके तमाम चाहनेवालों के कॉल आने शुरू हो गए। जिससे मुकेश खन्ना और उनके परिवार के लिए ये वक्त किसी सदमे से कम नहीं है। 

पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में शक्तिमान अभिनेता ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक हैं, इस अफवाह के बाद उनके तमाम रिश्तेदार और जान-पहचान के लोगों ने फोन करना शुरू कर दिया था। इस तरह की अफवाह बेहद ही भद्दी है, इससे मुझे और मेरे परिवार को सिर्फ परेशानी ही हुई है। ऐसी खबरें सितारों के बारे में काफी समय से आती रहती है।

आपको बता दे कि मुकेश खन्ना अपने टीवी शो शक्तिमान में सुपरहीरो का किरदार निभाने के बाद काफी फेमस हो गए थे। 90 के दशक में बच्चों के बीच उनकी गजब की फैन फॉलोविंग देखने को मिलती थी। इतना ही नहीं बीआर चोपड़ा की महाभारत में उन्होंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था।